
Forest fire(जंगल की आग), #dranjulasharma #forestfire #hindipoetry #forest #saveforest #savewildanimals #calamity जंगल की आग 💥🌴🌿(forest fire)🦜 मैं आप सबका एक प्यारा पंछी हूं। आपकी आवाज की नकल करने वाला एक तोता।🦜मैं सुनाने जा रहा हूं आज आपको एक ऐसी घटना।जिसको मुझे सुनाया पास के जंगल में रहने वाले मेरे एक 🦉अच्छे दोस्त ने किंतु वृतांत के अंत तक आते-आते उसकी सांसें टूट चुकी थी और वह मौत के आगोश में समा गया।वह बुरी तरह झुलस गया था। बस वह अपने झुलसे पंखों से उड़ कर मेरे वृक्ष तक आ सका।।मुझे उस दुर्घटना और अपने दोस्त की मृत्यु के सदमे से उभरने में कुछ साल लग गये। मेरा प्यारा दोस्त था एक उलूक।🦉जिसे मैं प्यार से गोलू कहकर पुकारता। उसका पूरा परिवार एक वृक्ष पर रहा करता था।एक घोसले में उसके चार प्यारे-प्यारे बच्चे भी थे।जो आग की गोद में समा गए थे। उसके देखते ही देखते उस जंगल में रहने वाले उसके अन्य दोस्त🦨🦌🦘🐃🐎🦒 में कुछ भाग गए थे।अन्य जंगल मेंAll Rights Reserved