Waqt-when time becomes terror
7 parts Ongoing ये चार आम मध्यवर्गीय परिवार के चार आम बच्चों की कहानी है , इनके सपने भी आम आदमी की तरह ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी ,और दुनिया की घुड़दौड़ में आगे रहने का है I लेकिन अगर आ पके सपने हीं तूफानी और हों ,कुछ सच्चे दोस्तों का साथ और कुछ नया करने का जूनून तो ,ज़िन्दगी आपको ऐसी मंजिल तक जरूर पहुंचा देती है ,जैसा की इन चारों दोस्तों को पहुंचा दिया l अनजाने में उठाए गए कुछ गलत कदम ,जो की मस्ती की जगह जख्म भी दे सकते हैं ,वक्त की कसौटी ये सब बताएगी l क्यूंकि वक़्त जब खौफ बन जाए तब विवेक और बुद्धि ही काम आती है जानिये इस उपन्यास में और वक़्त के सागर में गोता लगाइए l