He loves his wife, but he loves his duty as well. Both are dear to him. He's an army officer. She understands him and their life is going well. How will their life be like?
Peep into the book.
कहते हैं कि जब एक इंसान पूरी तरह से टूट जाता है तो वह इस दुनिया का सबसे खतरनाक इंसान बन जाता है। यह कहानी ऐसे ही दो इंसानों की है राधिका और शिविन की। एक तरफ राधिका एक मासूम सी लड़की जिसे उसके अपने परिवार ने ही उसे घर से भागने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ माफिया शिविन रघुवंशी जिसे परिवार शब्द का मतलब ही नहीं पता था वह अकेले ही रहता था। शिविन की मां उसे बचपन में ही छोड़ कर चली गई थी तब से शिविन अकेला ही था।आखिर क्या हुआ राधिका के साथ जिससे वह अपने ही घर से भागने पर मजबूर हो गयी? कैसे उसकी मुलाकात हुई शिविन से? जानने के लिए पढ़िए, "My Mafia Pati" सिर्फ "wattpad" पर।