सुनहरी सोच रही थी | मर्द अग़र किसी औरत से सिर्फ़ जिस्मानी रिश्ता रखना चाहे तो वो सही हैं पर औरत ऐसा चाहे तो क्या वो गलत हैं ? मैं नहीं चाहती शादी करके बच्चे पैदा करने की मशीन बनना | मैं चाहती हूँ करिअर,नाम, शौहरत हासिल करना | तो क्या हुआ अग़र मैंने बिना प्यार किये, बिना किसी वादे के सेक्स किया..? गर मैंने प्यार किया होता और कोई मुझे धोख़ा देकर चला जाता, उसकी याद में मैं तड़पती रहती तो क्या ये सही होता? और जो रणवीर ने मेरे साथ किया क्या वो सही था?