भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (Pradhanmantri digital health mission) को लॉन्च किया। इसके तहत लोगों को एक यूनीक आईडी कार्ड (unique id card) दिया जाएगा, जिसमें उनकी सारी स्वास्थ्य जानकारी होगी। इस हेल्थ कार्ड (health card) में व्यक्ति के हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड होगा। इसे पहले नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (national digital health mission) के नाम से जाना जाता था। इस योजना में देश के सभी लोगों का हेल्थ से जुड़ा डेटा एक जगह इकट्ठा किया जाएगा।