
ग्लोबल पब्लिक स्कूल उस एरिया का बड़ा स्कूल होता है। पर ए क दिन उस स्कूल में अजीब से हादसे होने लगते हैं। बच्चों चिखने लगते हैं, बाथरूम में बंद हो जाते हैं आदि जेसे हादसे होने लगते हैं। पता चलता है कि उस स्कूल में भुत है । प्रिंसिपल मैम पुजा भी कराती है पर उसका कोई फायदा नहीं होता। और आखिर में एक बाबा आता है पर वो भी मारा जाता है। केसे वो स्कूल भुतो से केसे आजाद होगा? या वो स्कूल भुतिया स्कूल बनके रही जाएगा?Tutti i diritti riservati