दिल का दौरा तब पड़ता है जब हृदय में रक्त का प्रवाह (Blood Flow) अवरुद्ध हो जाता है। यह ब्लॉकेज मुख्यतः वसा (fat) व कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) की वजह से निर्मित होता है, जो की हृदय कोरोनरी धमनियों में एक थक्के के रूप में रक्त प्रवाह को अवरुद्ध करता है। बाधित रक्त प्रवाह हृदय की मांसपेशियों के हिस्से को नुकसान पहुंचा सकता है या नष्ट कर सकता है। इसी स्थिति का परिणाम दिल का दौरा या हार्ट अटैक होता है।All Rights Reserved