'KGF फिल्म की स्टोरी मुंबई में जीवन यापन करने वाले रॉकी की स्टोरी है। रॉकी बहुत ही गरीब परिवार में पैदा होता है और रॉकी बड़ा होने पर अपने आस पास के अपराधियों के साथ रहने लगता है। अपराधियों के बीच रहते हुए रॉकी भी बेखौफ कातिल बन जाता है।
download kgf movie from this link https://movierulz2.co.in/
KGF1 में रॉकी मुंबई के सभी माफियाओं पर अपना कब्जा कर लेता है। माफिया पर कब्ज़ा करने के बाद रॉकी kolaar gold fields (KGF) की तरफ जाता है और KGF खदान में मजदूरों की तरह रहकर काम करता है, तथा KGF खदानों के भविष्य के उत्तराधिकारी गरुण को मारने की तैयारी करता है।