अक्षरधाम मंदिर इस मंदिर में लगे विशाल स्तंभ, गुंबद और मूर्तियाँ सभी भारत के गौरवशाली वास्तुकला की गाथा कह रही हैं। इस मंदिर में लगभग 20000 मूर्तियां हैं जिनको देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह किसी भी समय बोल उठेंगी। प्रवेश द्वार पर मयूर नृत्य करते हैं अक्षर धाम का मयूर द्वार आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है इस धाम के द्वार पर सुंदर मोर भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस द्वार पर एक दो नहीं बल्कि लगभग 900 मोरों की नृत्य करती हुई प्रतिमाएं हैं जो आने वाले का मन मोह लेती हैं। Visit Now :- https://rahasyamaya.com/%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-