एक अद्भुत कला और छवि लिए हुए भारत का एक शहर राजस्थान जोकि जो कि अपने आप में अनेकों संस्कृति समेटे हुए हैं. राजस्थान का परिचय देते हुए हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यह है पर्यटकों के लिए देश का सबसे आकर्षित शहर है. यहां बहुत से ऊंचे ऊंचे महल, पर्वत श्रंखला और अनेकों के लिए मौजूद है.
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति अपने आप में अनेकों इतिहास छुपाए हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि राजस्थान की संस्कृति लगभग 5000 साल पुरानी है. मौर्य साम्राज्य के समय की राजस्थान का प्रादुर्भाव हो चुका था. राजस्थान का अर्थ है राजाओं का निवास. क्योंकि लंबे समय से यह ां राजाओं का प्रशासन हुआ करता था. सदियों से ही राजस्थान राजपूतों की भूमि रही है.