नवरात्र के चौथे दिन माँ कुष्मान्डा की उपासना की जाती है। इनकी उपासना से जीवन में शोक एवं क्लेश दूर होते हैं।
वास्तु टिप-
घर के पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम दिशा के मध्य से अपनी फोटो हटा दें और सुखी रहें।
अगर आपको संतान सुख नहीं है। विवाह के कई वर्षों बाद भी आंगन में किलकारी नहीं गूंज रही है, तो नवदुर्गा के चौथे स्वरुप मां कूष्माण्डा की पूजा करें। ऐसे करके आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।
मां कूष्माण्डा का संतान सुख मंत्र
स्तुता सुरैः पूर्वमभीष्टसंश्रयात्तथा सुरेन्द्रेण दिनेषु सेविता।
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः।।
www.vaastu-numerology.com
Consult, Like & Share #navratri #navratri2022 #4thNavratra #Maakushmanda #navratrispecial #vastu #vastushastra #vastutips #vastuexpert #vastuconsultant Chandresh Sharmaa