जिंदगी कभी कभी हमे ऐसे मोड़ पर ला खड़ा कर देती हैं, जहाँ हमे लगता हैं बस अब इसके आगे कुछ नही हैं, हम अपने अतीत में सब कुछ खो चुके हैं, जायज है की इस किताब को मैं किसी मोटीवेसन के तौर पर नही प्रस्तुत करना चाह रहा हूँ (पर मैं जरूर चाहूंगा ये किताब आपको कुछ सिखा सके) ,बल्कि उदाहरण और अनुभवों सहित एक मनोरंजन पूर्ण दिशा देने की कोशिश कर रहा हूँ, आपने वो कहावत सुनी होगी की " जहां आपको लगता है की सारे रास्ते बंद है वही से एक नया रास्ता खुलता है " लगभग इसी कहावत को एक जीवन आधारित तथा कुछ काल्पनिक और कुछ अनुभवों के अवशेषो से कहानी के प्रारूप को दिखाना चाहूंगा,,,,,,,,, आपलोगो को अगर कहानी पसंद आये तो अपनी प्रतिक्रिया जरूर देAll Rights Reserved
1 part