साथियों आज इस आर्टिकल में मैं आपको पूरा विस्तृत जानकारी बताने जा रहा हूं की आप अपने EPFO कर्मचारी भविष्य निधि फंड (Employees' Provident Fund Organisation) से पैसा कैसे निकालेंगे। यदि आप किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत है जहां से आपकी इपीएफ यानी एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में आपकी राशि प्रतिमाह जमा हो रही है। जिसमें की एक निश्चित राशि आपके वेतन/सैलरी से जो राशि काटी जा रही है साथ ही सरकारी अथवा गैर गैर सरकारी संस्थान के द्वारा जो राशि आपके भविष्य निधि फंड में दी जा रही है । उस दोनों राशि को मिलाकर आपके भविष्य के लिए जो राशि जमा हो रही है । यदि आपको कोई आवश्यकता पड़ जाती है अनावश्यक तौर पर और आप चाहते हैं कि इस राशि को हम तत्काल ही निकाल ले. तो यह राशि कैसे निकालेंगे How to withdraw money from Employees Provident Fund Fund इसकी Step by Step प्रक्रिया बताने जा रहा हूं । तो इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहें।All Rights Reserved