आर्थिक सर्वे में सरकार ने अगले पांच साल में चार करोड ़ रोजगार देने का वादा किया है। सरकार ने पहली माना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी पांच फीसदी रहेगी। पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही केन्द्र सरकार को इसके लिए 8 फीसदी की जीडीपी दर लानी होगी लेकिन दुनिया भर में चल रही मंदी को देखते हुए ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन अंसभव नहीं। सरकार ने आर्थिक सर्वे में कहा है कि अगले वित्त वर्ष में वो भी साढे छह फीसदी की विकास दर हासिल कर सकती है। देखिये सहारा समय न्यूज नेटवर्क ग्रुप एडिटर मनोज मनु के साथ एडिटर च्वाइस......All Rights Reserved