आज के दौर में मोबाइल हर इंसान के हाथ में है, उसके बावजूद भारत में टेलीविजन की लोकप्रियता कम नहीं हुई है । आज भी लगभग हर घर-ऑफिस में television मौजूद है और उसी के चलते tv repair service की डिमांड भी ज़ोरों पर है । आज भी लोग एक भरोसेमंद और अपने नज़दीक tv repair service near me टीवी सर्विस चाहते हैं, लेकिन tv repair technician के आस-पास न होने और उसके tv repair charges के चलते लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अब नहीं, क्योंकि आपके पास है numberdekho app, जो आपको आपके नज़दीक मौजूद tv repair expert को आपसे कनेक्ट करता है, उनकी लाइव लोकेशन आपको देता है, फोन नंबर मुहैया कराता है और आपको ये आज़ादी देता है कि आप अपने मनचाहे tv repair service professional को चुन सकते हैं और उनसे सर्विस के रेट तय कर सकते हैं, इतना ही नहीं, आप उन्हें अपने तय किए दिन और वक्त के हिसाब से बुला सकते हैं ।