"घोस्ट हंटर ... मौत की दावत " रहस्य रोमांच की एक ऐसी खौफनाक दास्ताँ जहाँ जाना अपनी मर्जी से होता है मगर लौटना अपनी मर्जी से नहीं । ये उपन्यास अथर्व नाम के युवा और उसके दोस्तों पर केंद्रित है जो घोस्ट हंटिंग का शौक रखते हैं । देश के कोने-कोने में ऐसी जगह खोजते हैं जो वर्षों से भूत प्रेत कि किंवदंती पर आधारित हैं, जहाँ रात में तो क्या दिन में भी लोग जाने से डरते हैं । ऐसी जगहों पर अथर्व और उसके दोस्त लाइव वीडियो शूट कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं उनकी इसी दिलेरी के चलते लाखों कि तादात में लोग उनसे जुड़ कर हॉन्टेड सफर का मजा लेते अथर्व और उसकी टीम का उत्साह वर्धन करते ।कम समय में ही वो लोग बहुत नाम, सोहरत और पैसा कमाया । अथर्व कि इस कामयाबी के पीछे एक स्याह हकीकत थी, उनका यही शौक उनके लिए जानलेवा हो गया, उसकी जिंदगी में सयाली नाम कि एक रहस्यमई लड़की आती है । जिसके बाद से उनके साAll Rights Reserved