वर्तमान हमास इजराइल युद्ध में दोनों तरफ संकट है, एक तरफ इजराइल के 100 से अधिक बंदी हमास के कब्जे में है और दूसरी तरफ इजराइल ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी करके तमाम लोगों को घर से बाहर किया है। इस समस्या की जड़ें हमारे इतिहास में है। 1946 के पहले इजराइल नाम का देश नहीं था और उस क्षेत्र को फिलिस्तीन नाम से जाना जाता था। दक्षिण में गाजा पट्टी और उत्तर में गोलन हाइट्स और पूरब में वेस्ट बैंक सभी फिलिस्तीन राज्य के हिस्से थे।All Rights Reserved