बहुत सोच कर किसी को वादा किया करो टूट ने पर वादों से इंसान की रूह बिखर जायेगी, लफ्जों का भी इस्तेमाल सोच कर किया कर ो चोट लगने पर दिल की सांसें भी रुक जाएंगी, दिल में भी किसी को सोच कर जगा दिया करो वरना एक साये की तरह वो भी चली जायेगी |All Rights Reserved