कैलाश विजयवर्गीय ने जातिवाद और परिवारवाद के चक्रव्यहू को तोड़कर राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ा और उनके कुशल नेतृत्व, सफल रणनीति और संगठन कौशल की दक्षता की बदौलत हरियाणा में भाजपा ने भगवा परचम लहरा दिया। 2009 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 9.04 प्रतिशत वोट के साथ 90 में से केवल 4 सीटें मिली थी वहीं 2014 में यह आंकड़ा 33 प्रतिशत वोट के साथ 47 पर पहुंच गया और इस तरह हरियाणा में केसरिया परचम लहरा दिया गया। https://bit.ly/4dyQaOoAll Rights Reserved