""इतनी गर्मी लेकर बैठी हो अपने अंदर.. थोड़ी कम करवा लो ..!!! अच्छा!!! तुममें दम है मेरे अंदर की गर्मी कम करने का ..??? मेरे अंदर की गर्मी कम करने के लिए मर्द चाहिए मर्द..!!!! हो तुम मर्द ????? "आजमा लो" एक बेटी जिसको 15 साल बाद पता चलता है अपने अतीत का सच..जिसको जान कर उसकी जिंदगी में तूफान आ जाता है और एक ऐसा बाप जो बेटी से अपना अतीत छिपाते छिपाते मौत के मुंह मे चला जाता है ...फिर ऐसे अतीत के राज खुल जाते हैं जो सबको हैरत में डाल देते हैं और वो राज जो वर्तमान को नर्क बना देते हैं !!! क्या अतीत की जंजीरों से बाप बेटी को "मुक्ति" मिलेगी ???? या उनमें से किसी एक की जिंदगी उलझ कर खत्म हो जायेगी ..??? जानने के लिए पढ़िए और मेरी इस "नई सड़क पार्ट -3 की कहानी "मुक्ति" से !!! आपके लाइक वोट मेरी लिखने की ताकत है ताकि मैं आपके लिए ऐसी ही दिलचस्प कहानियां लिखती रहू !!! धन्यवाद 💝🙏