इस दिन परिवार और दोस्त एक साथ मिलकर खाना खाते हैं, फिर से एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं और इस बात पर विचार करते हैं कि वह किस बात के लिए आभारी हैं। यह जीवन की चुनौतियों के बीच रुकने और जीवन की खुशियों की सराहना करने की याद दिलाता है। इस दिन अमेरिका के वासी एक दूसरे के साथ मिलते हैं और उस व्यक्ति का अपने जीवन में रहने और अन्य चीजों के लिए आभार व्यक्त करते हैं | 1. Thanks giving Day इस साल 28 नवंबर को मनाया जाएगा।( Thanks Giving Day will be celebrated on 28 November this year.) 2. इस त्योहार की शुरुआत 1621 में हुई थी।( This festival started in 1621.) 3. Thanks giving Day के दिन लोग जीवन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। ( On Thanksgiving Day, people express gratitude towards life.)