उम्र बढ़ने के साथ कई साड़ी स्वास्थ्य समस्याएं भी आती है और उनमे से ही एक है, घुटने का दर्द जो की बढ़ती उम्र की एक बहुत ही आम समस्या है पर आजकल के अस्वस्थ जीवनसाहिली के कारण इसे युवाओ तथा माध्यम उम्र के लोगो में भी आम हो चुकी है। घुटने का दर्द की वजह सिर्फ ख़राब जीवनशैली ही नहीं बल्कि कोई पुरानी चोट, गठिया, या आर्थराइटिस की वजह से भी हो सकती है। जब यह दर्द बढ़ जाता है, तो दैनिक गतिविधियां जैसे चलना, दौड़ना, चढ़ाई करना और यहाँ तक कि सीढ़ियां चढ़ना भी कठिन हो सकता है। आयुर्वेद इस दर्द को कम करने और इसके कारणों का इलाज करने के लिए प्राकृतिक और प्रभावी दृष्टिकोण प्रदान करता है। इस लेख में हम घुटने के दर्द को ठीक करने के उपाए और जोड़ों के दर्द के लिए आयुर्वेदिक तेल के बारे में बात करेंगे।