हिमाचल प्रदेश देवी, देवताओं का निवास स्थान जिसे देवभूमि भी कहा जाता है, जहां पर देवता लोगों पर अपना हाथ रखे हुए हैं,एक वरदान की तरह हैं।प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे हुए इसकी गोद में कितने ही खुबसूरत गाँव और शहर बसे हुए हैं।जो न जाने कितने लोगों को अपनी तरफ आने के लिए आकर्षित करते हैं।ठीक उसी तरह कई भटकती रूहें भी शायद यहां आकर बस गईं हैं जो यहां से जाना नही चाहती। ये कहानी लगभग चालीस साल पुरानी है जब मैं शिमला में नौकरी करता था। चाय की एक कैन्टीन में काम करने वाले एक युवक के साथ यह घटना घटित हुई थी, और फिर मैं भी इसका हिस्सा बन बैठा। आज भी मैं जब उस किस्से को याद करता हूँ तो पूरा शरीर सिहर सा जाता है। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले घटनाक्रम को पढ़कर आप सहम जाएंगे। ..................... इस कहानी का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं है, हालांकि इसमें जगहों के नाम वास्तविक हैं।All Rights Reserved
1 part