कभी - कभी जिंदगी के हालात कुछ यूँ बदल जाते है। कुछ नही होता है तब अपने हाथों में दोस्त,
बस गुजरा वक्त एक सवाल बन जाते है।
और आने वाले वक्त की हमे खबर नही,
और जो है हमारे पास, उस वक्त की हमे कदर नही।
यहीं सच हैं, न दोस्तों।
इसलिए अच्छे - अच्छे ख्याल बुनो।
वैसे जीयों, जैसे तुम चाहते हो।
जिंदगी तो बस कुछ पल है,
पर इसे कभी कभी काटना बहुत मुश्किल होता है........
मैं कोई कवि नही हूँ, पर यहाँ मैं अपने शब्दों को सहेजना की कोशिश की है। मैं इसमें कहाँ तक सफल हुआ हूँ। मुझे जरूर लिखें। शायद, ये मेरे लिखावट में और निखार ला दे।
धन्यवाद.........