"बेटी है घर का गहना इसको पैदा होने देना" मित्रों, गूगल इमेजेस से आईडिया लेकर मेरी बेटी ने यह चित्र ऑयल पेस्टल्स से बनाया है. इतनी सी उम्र में यह ज़ज्बात देखकर मुझे प्रसन्नता हुई और आपसे यह प्रसन्नता शेयर करते हुए और भी अधिक प्रसन्नता हो रही है. वास्तव में बेटियाँ घर का गहना ही होती हैं... हमें यह बात उन इलाकों तक भी पहुंचानी चाहिए जहां लड़कियों को कोख में ही मार दिया जाता है...!!!All Rights Reserved