14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के दिन । अविनाश " जो की एक multinational कंपनी में एक सबसे तेज़ तरक्की करनेवाला एक 28 साल का नवयुवक है, सिर्फ अपने फैसलों के कारण । आज थोड़ा परेशान है । और उसकी अस्सिस्टेंट नैना को एक डेट के लिए propose करता है । नैना हैरान है क्योंकि आज से पहले अविनाश ने कभी भी किसी के साथ यह बात नहीं की थी । और अविनाश के इस प्रपोजल से वह शरमाते हुए जाती है । 8 बजे वह मिलने वाले हैं । क्या होगा इस कहानी में आगे । जानिये " ज़रा देर लगेगी" में ।All Rights Reserved