केंद्र
कई वर्षों से यह वैज्ञानिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां दूसरे ग्रहों से उड़नतश्तरी या UFO अक्सर आती है, तो यदि आप भी उड़नतश्तरी या UFO देखना चाहते हैं तो आप कोंगका ला पास जा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है क...
क्या आप विश्वास करेंगे कि हमारे देश भारत में ही एक ऐसा स्थान है जहां एलियन (दूसरे ग्रहों के लोग) अक्सर आते या प्रकट होते है। सोचिए आप वहां घूमने जायें और आपको वो एलियन मिल जाए, तो क्या करेंगे। शायद आप घबरा जायें या पूरी मिठास घोल कर बोलें एलियन जी, पधारो म्हारे देस। कितना रोमांचक क्षण होगा न एलियन से मिलना, तो आइए आपको बताते हैं भारत के कोंगका ला पास के बारे में, जहां अक्सर ही दिख जाते हैं एलियन!
Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
कहां है कोंगका ला पास
भारत के लद्दाख क्षेत्र में बर्फीली पहाड़ियों से घिरा हुआ एक दर्रा है जिसका नाम है कोंगका ला पास। तिब्बती भाषा में ला शब्द का अर्थ है दर्रा। यह भारत और चीन की वास्तविक पर स्थित है अतः यह इन दोनों देशों के नियंत्रित क्षेत्रों के बीच में आता है।
Visit Now :- https://rahasyamaya.com/kongka-la-pass-ladakh-aliens-ka-sach/