जीवन में एक ऐसा मोड़ आ जाए अगर आपको भीख मांगने की जरूरत पड़ जाए तो घबराना नहीं चाहिए भीख मांग लेनी चाहिए । जीवन में भीख मांगना भी आसान काम नहीं होता सब की नजरों में गिरना पड़ता है जीवन में ऐसा मोड़ आए भीख मांगने से शर्माना नहीं चाहिए नहीं यह कंगालपन आपको गलत रास्ते पर लाकर खड़ा कर देगा। जिससे आपको बाहर निकाल जाना मुश्किल पड़ेगा।
लोगों ने भीख शब्दों को निम्न कक्षा में गिन लिया है गरीब लोग मांगे तो वह भिखारी कहलाता है । इंसान तभी ही भीख मांगेगा जब भी उसे कोई काम ना मिले और हमें काम न मिले वह हमारी गलती तो नहीं है
यदि जीवन में हमें भगवान ने थोड़ा कुछ भी दिया है तो दूसरों की मदद अवश्य करनी चाहिए क्योंकि जीवन में हमें कभी भी इंसानियत नहीं भुलनी चाहिए ।
आप पढ़ रहे हैं
भीख
Actionजरूरत पड़े तो भीख मांग लेनी चाहिए लेकिन गलत रास्ते पर जाकर नहीं अगर आप जिंदगी में भिख मांगोगे तो भिखारी केहलावोगे अगर भीख नहीं मांगोगे तो पैसे वाले इंसान केहलाओगे ।