पुकारलो, तुम्हारा इंतजार है।
याद है मुझे वो पहली मुलाकात,
तुम यूँ आए रुबरू हमारे
कि तुम पर वार दी हमारी तकदीर के सितारे
वो हसीन चेहरा जिसे उडती ज़लफों ने था चूमा,
मोह ले गया मुझे बना दिया तुम्हारा दिवाना।चाँद देखे सूरज देख मेरे दिल में बसे चेहरे को
बस मेरी ये बदनसीब आँखें तरसे उसके दीदार को।तेरे कदमों की आहट सुननी है हमें
तेरे अधरों से हमारा नाम सुनना है हमें
खुदा से ज्यादा तुम्हें पूजते है हम
खुदा की मेहर से ज्यादा तुम्हारे आने का
इंतजार करते है हम।