kota ka pyar

511 8 12
                                    

ये कहानी है "युवी " की ।
युवी आज से 5 साल पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक छोटे से गांव से कोटा (राजस्थान )आया था । उसने यहाँ की कोचिंग क्लासेज के बारे मे बहुत सुना था इसिलए उसने अपने घर से कुछ दूर दिल्ली की जगह यहाँ की कोचिंग को चुना था।
युवी का सपना एक अच्छा डॉक्टर बनना था उसके पापा भी यही चाहते थे की वो डॉक्टर बने और लोगो की सेवा करे।
बस इसी सपने के साथ युवी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने कोटा आ गया था।

जब पहले दिन युवी कोटा आ रहा था तो उसके पापा उसे यहाँ छोड़ने आये थे ।

आज कोटा से वापस जाने के 5 साल बाद युवी एक बार फिर अपनी यादे ताजा करने और ना जाने कितनी खुशियो को एक बार फिर से महसूस करने कोटा आ रहा था।।।

दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन मे बैठने के बाद युवी कोटा मे गुजारे हुए 1साल के एक एक पल के बारे मे सोचने लग गया था ,कभी कभी खिड़की से बाहर की ओर देखता तो उसे ऐसा लगता मानो सारी यादे उसके साथ चल रही हो।

ट्रेन अपनी चाल से चले जा रही थी और युवी अपनी यादो मे खोया था अब ट्रेन आधे से ज़्यादा सफर तय कर चुकी थी।।
ट्रेन मे खाने का सामान बेचने वाले ट्रेन के एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे तक आवाज लगा कर अपना सामान बेच रहे थे तभी एक पेड़े वाले ने आवाज लगाई , पेड़े वाले की आवाज सुनकर युवी ने पेड़े लेने के लिए उसे अपने पास बुलाया और 20 रुपए के पेड़े ले लिए ।
पेड़े लेने के बाद युवी एक बार फिर यादो मे खो गया
उसे वो पहला दिन याद आ गया था जब पापा उसे छोडने उसके साथ ट्रेन मे आये थे और उसको पेड़े खरीद कर दिए थे
इन्ही पुरानी यादो मे खोये युवी को पता भी नही चला की कब सवाई माधोपुर आ गया । सवाई माधोपुर से कोटा लगभग 130 किलोमीटर दूर रह जाता है
माधोपुर आते ही युवी की उत्सुकता और बढ़ गयी।
कुछ एक डेढ़ घंटे बाद युवी को अपनी मंज़िल का बोर्ड दिखा ....
"""""कोटा जंक्शन"""" का बोर्ड

ट्रेन के कोटा जंक्शन पर पहुचते ही युवी ने सीट के ऊपर रखा अपना बैग उतरा और कंधो पर लटकाकर ट्रेन के दरवाजे पर आ गया,,ट्रेन के यहा पहुचते ही एक मुस्कुराहट खुद ही उसके चेहरे पर आ गई थी उसी को लिए युवी ट्रेन से उतर गया चूँकि अब रात के 8 बज चुके थे इसलिए युवी पास के ही एक होटल मे रात बिताने के लिए रूम बुक करने चला गया वहा उसे रूम मिल गया ,युवी अब तक 8 घंटे के सफ़र मे थक चुका था इसलिये खाना खा के सोने चला गया ।

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Mar 25, 2016 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

""'कोटा का प्यार"""जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें