आज ख्वाबों के गगन में
हुआ रे मगन मैं
लग गई ये लगन है
उस पगली को कितना चाहूंबह रही जो पवन है
कह रही यह कथन है
हुआ तेरा जो जनम है
तेरे साये में जीता जाऊंओ री तू कैसी जादूगरनी है
मेरे रातों के स्वपन में
निंदियां से जगन में
इस मरन- जियन में
हाथ तेरा ही मैं तो पाऊंजल रही जो अगन है
दिल तुझमें मगन है
जग हो रहा उपवन है
तुझको गीत बनाके गुनगुनाऊंओ री तू कैसी जादूगरनी है ।
आप पढ़ रहे हैं
जादूगरनी
Romanceयह कविता अम्बरीष यादव द्वारा रचित एक श्रृंगार रस की कविता है ।। यह एक प्रेमी के प्रेम में पड़ जाने या कहें खो जाने के ताने-बाने का एक सुन्दर सा चित्र बनाती है ।। For any query and suggestion... INSTAgram : @abhayji2107