Rural development social networking app

2 0 0
                                    

आज शहरों के साथ गांवों में भी इंटरनेट और स्मार्ट फ़ोन पहुंच चुका है। गांवों में भी अब 4G नेटवर्क की उपलब्धता है। ग्रामवासी भी मोबाइल के स्क्रीन पर नए-पुराने सभी तरह के गाने और फिल्में आसानी से देखते हैं। आज तरह-तरह के ऐप मौजूद हैं, जिसका उपयोग ग्रामवासी भी करते हैं। ये अच्छी बात है, टेक्नोलॉजी ने गांव और शहर के अंतर को तो मिटा दिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में टेक्नोलॉजी केवल मनोरंजन के साधन तक ही सीमित है। गाँववालों को वो जानकारी नहीं मिल पा रही है जो ग्रामीण विकास (Rural Development) के लिए जरूरी होती है।

कहने को इंटरनेट पर बहुत से सोशल नेटवर्किंग ऐप्स (Social Networking Apps) मौजूद हैं। लेकिन वे ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में सकारात्मक योगदान देने में असफल हैं। हम मानते है, गांव में विकास हुआ है पर अभी भी विकास के बहुत से काम होने बाकी हैं। भारत के सभी गांवों का समुचित विकास हो और हर ग्रामवासी ख़ुशहाल बनें, इसी उद्देश्य के साथ निटर ऐप लॉन्च किया गया है।आप सोच रहे होंगे, Knitter App क्या है? और ये ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में यह ऐप कैसे काम करता है? तो आइए इसके बारे में जानें।

https://blog.knitter.co.in/Social-Networking-Site

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Nov 06, 2020 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Rural development social networking appWhere stories live. Discover now