""'कोटा का प्यार"""
एक गांव के लड़के की कहानी कैसे किश्मत उसका प्यार और सपना पूरा करती है
Mature
"यह किसी विशिष्ट नायक की जीवन यात्रा नहीं , अपितु सभ्यता, संस्कृति, समाज, देश-काल, निर्माण तथा प्रलय को समेटे हुए एक सम्पूर्ण युग की वीर गाथा है ।" ---------------------------- "यह स्त्री के रूप वैभव की नहीं , उसके लौह भुजदंडो की गाथा है ।"
हाय गायस में स्टोरी पहेली बार लिख रही हु। में यह हिंदी में लिख रही हु इसमें इक नादाँ लड़की हे जिसका नाम एली हे। उसकी छोटीसी दुनिया में आते हुए बदलाव और उसकी नादाँ पल जिसे वो खुलकर जीती हे। ऐसा कुछ जिक्र मेने इसमें किया हे। तो प्लीज मेरी स्टोरी रीड करे और वोट करे।