हमे गर्व है कि हम "आनंदिता" हिन्दी पाठमाला श्रृंखला कक्षा 1 से 8 तक प्रस्तुत कर रहे है, जो नन्हे बच्चो को खेल-खेल में हिंदी भाषा को बड़े ही रोचक ढंग से सिखाने के लिए तैयार की गयी है। यह पाठयक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य उद्देश्यों जैसे इक्कसवीं सदी के कौशल, जीवन कौशल वास्तविक एवं परिवेश आधारित शिक्षा इत्यादि बिन्दुओ को ध्यान में रखकर तैयार की गईं है। इस पाठयक्रम में भाषा और व्याकरण के कठिन नियमो को सरल और रोचक तरिके से सिखाया गया है। यह श्रंखला बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती है, जिससे वे कविता, कहानी, और लेख लिखने की ओर प्रेरित होंगे। "आनंदिता" हिन्दी पाठमाला निश्चित रूप से हिन्दी भाषा के अध्य्यन को एक नया आयाम देगी।