बिछड़ गए तो, ये दिल 'उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है, मगर लगेगा नहीं |
नहीं लगेगा उसे देख कर, मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूँ, मगर देख कर लगेगा नहीं |
हमारे दिल को अभी मुस्तक़िल पता न बना
हमें पता है, तिरा दिल उधर लगेगा नहीं |
बहुत तवज्जोह त'अल्लुक़ बिगाड़ देती है
ज़ियादा डरने लगेंगे, तो डर लगेगा नहीं |