Follow me: http://Instagram.com/itsz.mohit

यार तुम सब अगर यहां तक आ ही गए हो तो फॉलो भी कर लो और instagram पर भी। यार 140,000 लोगों ने story पढ़ी और फॉलोअर्स सिर्फ 268 यार कम से 1000+ तो ही होने चाहिए।
किस्से कहानी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा...
इसलिए नही की मुझे कहानियाँ लिखना पसंद है..शायद इसलिए की मैं इनमें जीता हूँ...जब दिल-दिमाग़ मे जद्दोजहद शुरू हो जाती और हज़ारों शब्द बाहर आने को बेकार हो जाते तब लगता कि कुछ लिखो, क्या लिखो कुछ समझ नही आता बस लगता है लिखो...
कहानियाँ कुछ दे ना दे पर कुछ पल का सुकून ज़रूर देती हैं...हज़ारों लाखों की भीड़ होने के बाद भी जो अकेलापन होता है उसे ये किस्से भरते हैं...इन क़िस्सों मे कोई अजनबी नही होता...कोई अपने मन की बात नही कहता... सब कुछ हमारे हिसाब से होता..हर शब्द अपने होते हैं...हर दिल और उसकी धड़कन सब अपने ही होते.......किस्से मुझे दुनिया से जितना दूर रखते हैं उससे कहीं ज़्यादा की दुनिया खुद में बसा देते हैं...
इन क़िस्सों का कोई अंत नही होता है ये हर जगह होते है......
कभी सड़कों पर यूँही लड़खड़ाते हुए कदमों के साथ शुरू हो जाते हैं..तो कभी जिंदगी की एक हार के साथ..कभी कोई जीत इन क़िस्सों को जन्म देती है ...........तो कहीं कोई दर्द ही कहानी का रूप लेता है........
कहानियाँ कोई शब्दों की माला नही है जिसे कमरे मे बैठ कर पिरोया जा सके.....ये हमारी जिंदगी का वो हिस्सा है जो दुनिया के सामने नही है या जिसका कुछ हिस्सा हममें कहीं खो गया है.....
  • Uttar Pradesh
  • JoinedApril 14, 2014



Stories by M Singh
दूरियाँ (Dooriyan) #wattys2017 by Msingh789
दूरियाँ (Dooriyan) #wattys2017
कुछ हो ना हो पर रिश्तों को निभाने के लिए जिन्दगी में प्यार होना ज़रूरी है। पर क्या सच में? अगर ऐसा है तो फिर...
ranking #2 in प्यार See all rankings
Short Stories Collection... by Msingh789
Short Stories Collection...
this is short stories collection written by me.
ranking #40 in कहानी See all rankings
school ka pyar by Msingh789
school ka pyar
ranking #30 in college See all rankings
1 Reading List