@lilmunchkin25
One more year has been added to our relationship as well as ur experience
Wishing you a very happy birthday and lots of love
May this new phase bring a lot of happiness in your life
Lots of love
I know i know it's tomorrow still 56 min left but yeah I'm here wishing you even after knowing you have left Wattpad for good..
Love you my princess,my baby,my love
ऐसे क्यूँ कुछ तो लिखती हूँ
लिख के मिटाती हूँ मैं रात भर
ऐसे क्यूँ बातें खुद की ही
खुद से छुपती हूँ मैं आज कल
पर ये सब सोचना
दिल को यूँ खोलना
सब कुछ कह कर ही
सब को बताना ज़रूरी है क्या
ऐसे क्यूँ
ऐसे क्यूँ उसके होठों पे
अच्छा लगता है मेरा नाम
ऐसे क्यूँ कुछ भी बोले वो
मन में घुलता है ज़ाफ़रान
गिरता है गुलमोहर
ख्वाबों में रात भर
ऐसे खव्बों से बहार निकलना
ज़रूरी है क्या
ऐसे क्यूँ
हाँ क्यूँ, हाँ क्यूँ
वो कुछ बोले ना
ऐसे क्यूँ
हाँ क्यूँ, हाँ क्यूँ
वो कुछ बोले ना
अक्सर तुमसे मिलकर मुझको
घर सा लगता है
फिर क्यूँ दिल ही दिल में कोई
डर सा लगता है
अक्सर तुमसे मिलकर मुझको
घर सा लगता है
फिर क्यूँ दिल ही दिल में कोई
डर सा लगता है
बीता जो वाकेया
सोचूँ मैं क्यों भला
बीती बातों से दिल को दुखाना
ज़रूरी है क्या
ऐसे क्यूँ हाँ क्यूँ, हाँ क्यूँ वो कुछ बोले ना
ऐसे क्यूँ हाँ क्यूँ, हाँ क्यूँ वो कुछ बोले ना
(I hope you are well aware of the fact whom i am mentioning here as 'wo' by this song
It feels like ki uske liye hi likha gaya hai ye gaana)
मिल जाओ तुम मिल जाए दुनिया,
और कुछ मैं चाहूं न,
तुम हो तो है ये रोशनी,
तुम हो तो है ये सांसे,
तुम हो तो है ये धड़कन,
तुमसे ही तो सीखा है धड़कना,
तुमसे ही तो हूं मैं जिंदा,
तुम हो तो हम है,
तुम नही तो कुछ नहीं