"प्यार के साइड़ ईफेक्टस "
एक सांइस का विधार्थी, आशिकी के चक्कर में एक्जाम गंवा बैठा
जब आया जिगर का चित्र बनाने को तो वो दिल का चित्र बना बैठा
एक गणित का विधार्थी, आशिकी के चक्कर में खुद को फेल करा बैठा
जब पूछा दो और दो जोड़ने को,तो प्यार में पाँच हो जाते हैं समझा बैठा
एक इतिहास का विधार्थी, आशिकी के चक्कर में भविष्य खराब करा बैठा
जब पूछा लक्ष्मीबाई का पूरा नाम परीक्षा में,तो कंगना राणावत बता बैठा
एक मनोविज्ञान का विधार्थी, आशिकी के चक्कर में डिप्रेशन में आ बैठा
जब पूछा गया दुनिया का सबसे बढ़ा डर तो वो जुदाई का डर बता बैठा
इसिलिये अगर चाहते हो कि जीवन में उन्नति की सीढियाँ तुम चढ़ो
तो भाईयों, न तो आशिकी को पढ़ो और न ही आशिकी में पढ़ो