कभी बेटी बनकर जो किसी के
घर में खुशियां लाई थी
दर्दों के उस पार खड़ी
मां की एक परछाई थी
जिंदगी और मौत की जंग में
कैसा यह पहरा था
आंधियों में भी चमकता है
आज मेरी मां का चेहरा थापक्षी भी गाने लगे
सबको वह भाने लगे
जन्म हुआ था मेरी जन्नत का
तब स्वर्ग जैसे धरती पर अफसाने लगे
सूरज भी खुशी में गाता है
चंदा भी आज मुस्कुराता है
मेरी भी कुछ फरमाइश थी
चांद भी आज सरमाता हैतितली ने इंद्रधनुष बनाया है
धरती को स्वर्ग की तरह सजाया है
वह पल भी कैसा पल था
क्या वापस कभी वो आएगा
खुशियों की दौलत में क्या यार
वक्त बदल ना जाएगाजब भी किसी के घर में बैटी हो
तो खुशी से दिल को 4 करो
मत मारो बेटी पेट में
इनको भी यारों प्यार करोइस कलयुग का यह चक्कर बुरा
सब पैसा पैसा करते हैं
जिनकी जन्नत थी कभी मां की गोद में
वह आज पैसे के पीछे लड़ते हैं
आप पढ़ रहे हैं
ख्वाबों को सजाने वाली मां
Poetryहारा नहीं हूं मैं मां विश्वास अभी बाकी है तोड़ेगा यह जमाना कैसे मुझे मेरी मां का साथ अभी बाकी है ए जमाना कितना भी रूला ले तू मुझे कुछ तो मेरे पास है पर वह अभी वाकी है दुश्मन है जमाना आज मेरा और मेरी मां का साया आज भी मेरा सच्चा साथी है मुझे पता है...