Wy : बाहर के नजारो को देखकर वह अपने मन में सोचते हैं अब मुझे क्या करना चाहिए मुझे नींद नहीं आ रही है ऐसा सोचकर वह अपने बाबा की तरफ देखने लगते हैं जो कि आराम से बिस्तर पर चैन से सोए हुए हैं फिर क्या wy के खुराफाती दिमाग में आता है क्यों ना मुझे इस मौके का फायदा उठाओ और कमरे से बाहर घूमने के लिए जाऊं मैंने इससे पहले मार्केट नहीं घूमी है मुझे भी देखना है मार्केट कैसी होती हैं 🤭🤭 यह सोच कर wy अपने बाबा को चेक करते हैं कि क्या बाबा सच में सो रहे हैं या फिर जाग तो नहीं रहे!
😊 फिर wy यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि उनके बाबा बहुत ही ज्यादा गहरी नींद में सो रहे हैं फिर क्या wy बिना समय गवाएं चुपके से दरवाजे के बाहर देखते हैं कि उन के कमरे के बाहर पहरा देने वाले सेवक क्या कर रहे हैं wy देखते हैं कि उनके जो कमरे के बाहर पहरा दे रहे हैं वह सेवक काफी थक गए हैं उन्हें नींद आने लगी है क्योंकि लगभग रात के 2:30 बज चुके हैं जिसकी वजह से सेवक आधी नींद में होते हैं wy बिना समय गवाएं वह एक black कलर की ड्रेस को पहनते हैं और एक bamboo से बनी हुई एक denu को पहनते हैं जिसके चारों ओर एक काले कलर की जाली सी लगी होती है जिसकी वजह से यह जानना मुश्किल होता है कि उस जाली के पीछे कौन है इसका यह फायदा है कि wy आसानी से कोई पहचान नहीं पाएगा और वह आराम से मार्केट घूम पाएंगे 😊
फिर क्या Wy खिड़की पर आते हैं खिड़की से देखते हैं इधर-उधर देखते हैं फिर वह खिड़की से छलांग लगा देते हैं wy खिड़की से कूदने के बाद वह बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं फिर वह पूरी मार्केट को घूमने के लिए निकल जाते हैं और wy मार्केट में बहुत ही मजे से घूमते हैं वह बहुत ही ज्यादा अच्छी अच्छी चीजों को खाते हैं जैसे वह काफी सारी अलग अलग तरीके की मिठाइयों को खाते है और काफी सारे ठीक है खाने भी खाते हैं और उसके बाद वह एक कठपुतली का खेल को भी देखते हैं जिन्हें देखकर उन्हें बहुत मजा आता है सब चीजें देखकर wy बहुत ज्यादा खुश होते हैं उसके बाद वह एक दुकान से होकर गुजरते हैं जिसके बाहर बहुत ही अच्छी सी खुशबू आ रही होती है
आप पढ़ रहे हैं
My hidden concert
Short Storyयह कहानी एक दुख भरी और प्यार भरी है Omegavers arrange marriage की है जहां पर थोड़ा खट्टा मीठा प्यार देखने को मिलेगा wangji और wy कैसे प्यार होगा इस कहानी में हम देखेंगे यह किसी की कॉपी की गई है ff नहीं है मैंने अपने विचार और कल्पना से यह कहानी ल...