Best Kullu Tour Plan

2 0 0
                                    

कुल्लू हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है उल्लू शिमला और मनाली के बीच में पड़ता है तो इसीलिए शिमला से मनाली जाने वाले ज्यादातर टूरिस्ट कुल्लू भी घूम लेते हैं शिमला से कुल्लू की दूरी लगभग 196 किलोमीटर की रहती है यहां पर आपको खूबसूरत वादियां, जंगल, पहाड़ और झरने देखने को मिल जाते हैं

अगर आप नेचर्स लवर है तो कल्लू आपके लिए एक परफेक्ट जगह है यहां पर घूम कर आपको एक अलग ही सुकून और शांति महसूस होगी और कुल्लू में आप रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स कर सकते हैं

Kullu कैसे पहुंच सकते हैं ?

Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Kullu तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है जो पठानकोट से लगभग 120 किलोमीटर दूर है जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन से कुल्लू की दूरी 104 किलोमीटर की रहती है

और दूसरा नजदीकी रेलवे स्टेशन यहां का उन्ना रेलवे स्टेशन लगता हैं जो कुल्लू से लगभग 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इन रेलवे स्टेशनों के बाहर से आपको बस और टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाएगी जिनके जरिए आप आराम से कुल्लू तक पहुंच सकते हैं.

Flight :- अगर आप फ्लाइट के जरिए Kullu तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट तक की टिकट लेनी रहती है इस एयरपोर्ट से कल्लू की दूरी लगभग 10 किलोमीटर की रहती है जिसे आप शेयरिंग टैक्सी या बस के जरिए तय कर सकते हैं

Bus :- अगर आप बस के जरिए Kullu तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से सबसे पहले शिमला तक पहुंच जाना है और शिमला से आपको कल्लू के लिए बहुत सारी बस सुविधा देखने को मिल जाएगी जिनके जरिए आप आराम से कुल्लू तक पहुंच सकते हैं

Kullu में कहां स्टे करें ?

Kullu मैं आपको अपना होटल कल्लू की में मार्केट के पास लेना चाहिए क्योंकि आपको यहां पर नॉर्मल रेट से लेकर हाई बजट तक काफी सारे अच्छे होटल देखने को मिल जाते हैं अगर आप एक नार्मल होटल में अपना स्टे करते हैं तो उसका चार्ज आपको ₹800 से लेकर ₹1500 के बीच में देखने को मिल जाता है

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Sep 28 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

Best Kullu Tour Planजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें