Nagpur Tour Plan

1 0 0
                                    

नागपुर महाराष्ट्र की राजधानी है जो की टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है नागपुर को ऑरेंज सिटी के नाम से भी जाना जाता है और नागपुर शहर समुद्र तल से लगभग 312 फीट की ऊंचाई पर बस हुआ एक खूबसूरत शहर है

नागपुर शहर भारत के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में से एक है जो की नागपुर के लोगों के लिए एक गरव की बात है और इस नागपुर शहर का नाम यहां बहने वाली नाग नदी पर रखा गया है और इस शहर से कुछ ऐसे चेहरे निकाल कर आए हैं जिन्होंने नागपुर शहर को और भी ज्यादा फेमस कर दिया है जैसे सोनू सूद, उमेश यादव, रोहित शर्मा आदि.

यहां पर घूम कर आप कभी बोर नहीं हो सकते हैं क्योंकि यहां पर आपके देखने लायक काफी सारी ऐतिहासिक जगह के साथ-साथ आप कई तरह की एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

Nagpur जाने का बेस्ट टाइम क्या रहता है ?

आप पूरे साल भर में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन नागपुर घूमने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच का रहता है क्योंकि इस समय नागपुर का मौसम सुहाना और ठंडा रहता है जिसकी वजह से नागपुर की फेमस-फेमस जगह पर घूमने में आसानी रहती है और इस समय आपको नागपुर में कई सारे त्यौहार भी देखने को मिल जाते हैं जिनमें आप शामिल हो सकते हैं

और अगर आप गर्मियों के समय में नागपुर जाते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है बस आप शाम के समय ही घूम पाओगे तो इससे अच्छा है कि आप अक्टूबर से मार्च के बीच में जाए और नागपुर को अच्छे से एक्सप्लोर करें.

Nagpur कैसे पहुंच सकते हैं ?

Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Nagpur पहुंचना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन नागपुर रेलवे स्टेशन तक की टिकट लेनी रहती है यह नागपुर रेलवे स्टेशन भारत के ज्यादातर शहरों से डायरेक्ट कनेक्ट है आपको नागपुर पहुंचने में कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होगी.

इस रेलवे स्टेशन से नागपुर सिटी की दूरी लगभग 1 किलोमीटर की रहती है जिसे आप बस या ऑटो के जरिए तय कर सकते हैं इस रेलवे स्टेशन के बाहर से ही आपको बस और ऑटो की सुविधा देखने को मिल जाएगी.

आप प्रकाशित भागों के अंत तक पहुँच चुके हैं।

⏰ पिछला अद्यतन: Oct 05 ⏰

नए भागों की सूचना पाने के लिए इस कहानी को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें!

Best Nagpur Tour Planजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें