Cappadocia Tour plan

1 0 0
                                    

कैपेडोकीया तुर्की में स्थित एक खूबसूरत सा शहर है और इस कैपेडोकीया शहर को वर्ल्ड का सबसे सुंदर शहर कहा जाता है और यह कैपेडोकीया शहर फेमस है अपने हॉट एयर बलूंस, हॉर्स राइडिंग और अपने विशेष आकार की चट्टानों और गुफा में बने हुए होटल के लिए.

इस शहर के अंदर आपको गुफा के अंदर चर्च, स्कूल, और अस्पताल भी देखने को मिल जाएंगे और यह जगह हनीमूंछ कपल्स के लिए भी एक परफेक्ट प्लेस है इस शहर को चांद से भी कंपेयर किया जाता है क्योंकि इस शहर की जमीन थोड़ी चांद की जैसी ही दिखाई देती है

और पुराने समय में कैपेडोकीया में कई ज्वालामुखी फटे थे जिसके कारण यहां पर बहुत सारी नुकीली-नुकीली चट्टानें बन गई थी और आज के समय में इन चट्टानों को चिमनी कहा जाता है स्थान गुल से कैपेडोकीया दूरी 765 किलोमीटर की रहती है

कैपेडोकीया पहुंचने के लिए आपको Goreme की बस या टैक्सी लेनी रहती है आप इस्तांबुल से कैपेडोकीया की फ्लाइट भी लेकर कैपेडोकीया पहुंच सकते हैं यह फ्लाइट आपको ₹8000 की पड़ती है और अगर आप इस्तांबुल से कैपेडोकीया पहुंचाना चाहते हैं तो बस आपको 8 से 9 घंटे में कैपेडोकीया पहुंचा देती है और बस वाले आपसे 180 से 300 लीरा तक लेते हैं जिनको इंडियन रुपीस में कन्वर्ट किया जाए तो 800 से ₹1400 तक होते हैं.

Cappadocia कैसे पहुंच सकते हैं ?

आने के लिए आपको स्थानबुल तुर्की पहुंचना होता है अगर आप भारत के किसी भी शहर से फ्लाइट के जरिए कैपेडोकीया पहुंचाना चाहते हैं तो आपको भारत से तुर्की तक के लिए 45000 की फ्लाइट टिकट मिल जाएगी. और ₹4000 में आपको तुर्की का वीजा मिल जाता है

और यहां तुर्की में चलने वाली Currency का नाम लीरा है एक लीरा की इंडियन रुपीस में कीमत 4.57 रुपए के बराबर होती है करंसी एक्सचेंज आप इस्तानबुल एयरपोर्ट पर पहुंचकर करवा सकते हैं और एयरपोर्ट से ही आप एक तुर्की का सिम कार्ड ले सकते हैं ताकि आप अपने घर वालों के साथ बात कर सके.

Cappadocia जाने का बेस्ट टाइम क्या रहता है ?

Cappadocia एक ऐसा शहर है जहां पर आपको गर्मी भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है और सर्दी भी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है सर्दियों में यहां का मौसम 40 से 45 डिग्री सेल्सियस हो जाता है और सर्दियों में यहां का टेंपरेचर 45 डिग्री नीचे तक गिर जाता है

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Oct 18 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Cappadocia Tour planWhere stories live. Discover now