How To Make Best Mizoram Tour Plan

1 0 0
                                    

मिजोरम भारत के उत्तर पूर्वी कोने में बसा हुआ एक खूबसूरत सा राज्य है यहां पर आप पहाड़, वैली, नदी और लेक्स को देखने के साथ-साथ कई सारी टूरिस्ट अट्रैक्शंस को भी विजिट कर सकते हैं और यह जगह नेचर पसंद करने वाले लोगों के लिए एक परफेक्ट जगह है

क्योंकि यहां पर आप ट्रेकिंग के साथ-साथ कैंपिंग करने का भी लुफ्त उठा सकते हैं यहां पर घूम कर आपको बहुत अच्छा लगेगा और यहां से आपका वापस जाने का मन भी नहीं करेगा.

Mizoram कैसे पहुंच सकते हैं ?

Train :- अगर आप ट्रेन के जरिए Mizoram पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी बीरबी रेलवे स्टेशन तक की टिकट लेनी होती है और यह रेलवे स्टेशन भारत के ज्यादातर शहरों से अच्छे से कनेक्ट है और इस रेलवे स्टेशन से मिजोरम की दूरी लगभग 90 किलोमीटर की रहती है जिसे आप बस, शेयरिंग टैक्सी या प्राइवेट टैक्सी के जरिए तक कर सकते हैं.

Flight :- अगर आप फ्लाइट के जरिए Mizoram पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर से यहां के नजदीकी लेंगपॉय एयरपोर्ट तक की टिकट लेनी होती है और यह एयरपोर्ट भी भारत के ज्यादातर शहरों से अच्छे से कनेक्ट है

और यह एयरपोर्ट मिजोरम के मेन शहर आइजोल के अंदर स्थित है और इस एयरपोर्ट के बाहर से आपको बस और टैक्सी की सुविधा देखने को मिल जाती है जिनके जरिए आप अपनी डेस्टिनेशन तक या होटल तक पहुंच सकते हैं.

Bus :- अगर आप बस के जरिए Mizoram पहुंचाना चाहते हैं तो आपको भारत के ज्यादातर शहरों से मिजोरम के लिए डायरेक्ट बस सुविधा देखने को मिल जाती है जैसे गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली, म्यांमार और सिलचर आप इन शहरों से बस पकड़ कर आराम से मिजोरम तक पहुंच सकते हैं आपको मिजोरम आने में कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं होगी.

Mizoram जाने का बेस्ट टाइम क्या रहता है ?

एक ऐसी जगह है जहां पर आप पूरे साल भर में किसी भी समय घूमने के लिए आ सकते हैं हालांकि यहां पर आने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च के बीच का रहता है क्योंकि इन महीनों के दौरान आपके यहां का मौसम ठंडा और सुहाना देखने को मिलता है

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Oct 25 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

How To Make Best Mizoram Tour PlanWhere stories live. Discover now