Love_is_everywhere

516 30 44
                                    

So this poem is from Love_is_everywhere. originally I started it as an individual poem but after reading this poem I thought to turn it into a book. All the poem in this book will based on the theme of दिल-ए-नादां any one can write a hindi poem with this title and either pm it to me or write it in comment and I will add the poem in the book. Each poem must have the words दिल-ए-नादां in it.

You can think of it as an initiative to Promote hindi reading and writing on wattpad.

Please support this book and vote and comment :)

Enjoy

---------

भूल जा उसे ऐ दिल-ए-नादां ,

वो ना वापिस आएगा ।

रातों को चिराग जलाए इंतज़ार ना कर ,

क्या पता उसने अपनी राह बदल ली हो ।

हर ख़ुशी को इस तरहा ना जोड़ उससे ,

के खुशियाँ दूर होने लगें तुझसे ।

उसकी याद में तू जो इतनी डूबी है ,

सोचा कभी क्या हाल तेरे घर वालों का है?

जो तुझे दुःख दे ,

उसे इतनी एहमियत ना दे ।

समझ जा एक बात जिंदगी में और भी लोग आएंगे ,

जो तुझे उससे भी ज्यादा चाहेंगे ।

दिल के दरवाज़ों को खुला रखना ,

क्या पता कोई और भी आ जाए ।

ना डूबा कर उसकी यादों में ,

वो उसके लायक नहीं ।

भूल जा उसे ऐ दिल-ए-नादां ,

तू इतना कमज़ोर नहीं ।

🎉 आपने दिल-ऐ-नादां को पढ़ लिया है 🎉
दिल-ऐ-नादांजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें