😍🌸HAPPY WOMEN'S DAY🌸😍

230 8 0
                                    

तूं  है तो....
हर फिज़ा रंगीन है....
हर फूल में खूश्बु है...

तूं  है तो....
सुबह की चाय का मज़ा है...
जींदगी ताज़ा है....

तूं  है तो....
हर पल एक नया मौसम है....
तेरी खनकती आवाज़ का जादू है....

तूं  है तो....
हर अधूरा काम पूरा है....
सबके चहरे पर मुस्कुराहट है....

तूं  है तो....
घर की याद है....
वरना सब बेकार है....

तूं  है तो....
बचपन उमंग से भरा है....
आँखों में सपना है....

तूं  है तो....
प्यार का वजूद है....
तेरे कारण मेरी ये दुनिया सुंदर है....

तेरी दुआएं हैं तो....
हर मंजर पार है....

कभी कहा नहीं हमने....
मगर जब आपकी आँखें भीगी हो....
तब अपने भी आंसू पोंछे है हमने....

तूं  है तो....
ये जींदगानी है....
हेप्पी एन्डींग वाली हर कहानी है....

😍🌸HAPPY WOMEN'S DAY🌸😍

~By Writer_shuchi_

https://www.instagram.com/p/BuvD7EDhdhZ/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=uu3jyghf1dyf

tumhi se zindagi 😍💕Where stories live. Discover now