लौटते हुए
विमल को शुगर की बीमारी नहीं थी, फिर भी उस ने रंजना के मातापिता को ईमानदारी से अपने परिवार की इस बीमारी के बारे में बता दिया. बस, फिर क्या था. धनंजयजी का मन जाने का नहीं था, लेकिन सुप्रिया ने आग्रह के साथ कहा कि सुधांशु का नया मकान बना है और उस ने बहुत अनुरोध के साथ गृहप्रवेश के मौके पर हमें बुलाया है तो जाना चाहिए न...