एहसास की नमी होना
बहुत जरूरी है हर रिश्ते मे,
वरना रेत भी सुखी हो तो
निकल जाती है हाथो से,
गुडमॉर्निंग दोस्तों,, कल रात मे प्रतिलिपि पोस्ट पर रीडर्स के कमैंट्स आने शुरू हुऐ है, प्रतिलिपि ना छोड़ने की,,कुछ रीडर्स केह रहे है वो एग्जाम मे बिज़ी थे, तो एक रीडर ने कहा पोस्ट नहीं देखे,, स्टोरी रिड करते है बस,, अब ओर रीडर्स के कमैंट्स का इंतिजार है मुझे देखना चाहती हूँ कितना चाहते है मेरी स्टोरी को,,,उन्हें लगता है मै ऐसे ही बोल रही हूँ प्रतिलिपि छोड़ने की बात,, पर अब समझ आयेंगे दिल टूटते है जब अपने के हाथो तो आवाज़ भले ना करे पर जुड फिर नहीं पाते,,!