5

674 3 0
                                    

कहानी अब तक:
कावेरी गोवा घूमने आई है और वह  रिया से मिलती है जो उसको और तीन लोगों से मिलवाति हैं ।
उनका नाम है रिंकी, Boris(Riya's BF) और Sam (Rinky's BF).
Sam का एक बड़ा सा Hotel है और वह कावेरी को शाम की पार्टी के लिए इनवाइट करता है और कहता है कि रहने के लिए उसके होटल में ही रहो और वह कभी भी चाहे गोवा में उसके होटल में फ्री में रह सकती है।

अब आगे पढ़िए:

मैंने Sam से होटल का कार्ड लिया और वहां luggage शिफ्ट करने और पार्टी के लिए तैयार होने जल्दी निकल गई।

🌟

मैंने अपना सामान पैक करके auto rickshaw ले लिया और  कार्ड में लिखे एड्रेस पर जाकर रुक गई। Sam के होटल का नाम The angels था।

जैसे ही मैं ऑटो से उतरी Sam ne होटल से बाहर आकर मेरा स्वागत किया और रूम सर्विस boy को मेरा रूम दिखाने के लिए बोला।  मेरा रूम सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर था।

सबसे बड़े कमरे ऊपर वाले फ्लोर पर ही थे जिसे हनीमून सुइट भी कहा जाता है और मुझे बताया गया कि उस फ्लोर में सिर्फ तीन ही rooms है और बाकी के दो रूम्स Sam और Boris ने apni premika/friends with benefits ke sath occupy kiya tha।

और क्योंकि वहां honeymoon suite महंगा था साल के अधिकतर दिन वहां खाली रहते थे और बोरिस और सैम वह खुद use  कर लेते हैं😉।

जैसे मैं रूम के अंदर चली गई मुझे मालूम पड़ा कि ye होटल का सबसे आलीशान हनीमून स्वीट था। किंग साइज बेड और see through glass bathroom था। बाथरूम का दरवाजा और पार्टीशन ग्लास का बना हुआ था यानी अगर कोई शावर use करता या टॉयलेट यूज़ करता तो बेडरूम से साफ-साफ देखा जा सकता था। मैंने ऐसे सिर्फ ट्रैवल shows  पर देखे थे।

Pic above: Honeymoon suite at "The angels" with glass partitioned bathroom.

क्योंकि मैं अकेले रहने वाली थी मुझे इस से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला था।  रूम में बेड के अतिरिक्त दो बड़े सोफा थे और एक डाइनिंग टेबल था। मुझे यहां रूम दिखाकर सर्विस ब्वॉय चला गया और जाते-जाते दरवाजा बंद करके गया।

इसी समय मेरे दरवाजे पर किसी ने खटखटाया।
दरवाजे पर रिंकी और रिया थी।
दोनों अंदर आ गए और पूछा कि मुझे रूम कैसा लगा।

कावेरी और मोहितजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें