प्रेम का पूर्वाभास - भाग 4

0 0 0
                                    

प्रेम के माईनर ओटी में अरुणा से मिलने के जाने के तुरंत बाद ही अरुणा की छोटी मां वहां दुबारा आकर जमीन पर कुछ ढूंढने लगती हैं आदित्य अच्छा मौका मिला देखकर छोटी मां से पूछता है? "आंटी कुछ खो गया है क्या आपका। "आंटी बोलने से चिढ़कर पहली बार पूछने पर तो वह कोई जवाब नहीं देती है लेकिन फिर बहुत बदतमीजी से आदित्य से कहती है "पूछ क्या रहा है, अंकल कोई छोटी पर्ची जमीन पर कहीं पड़ी दिखाई दे तो उठाकर मुझे दे वार्ड ब्वॉय ने डॉक्टर से दवाई लिखवा कर मुझे बाहर से दवाई लाने के लिए वह पर्ची दी थी।" अरुणा की छोटी मां कहती है "तो आंटी वार्ड ब्वॉय को कहकर वही दवाई की पर्ची दोबारा लिखवा ले। आदित्य कहता है

"बात तो तूने लड़के सही कही देखने में तो तू लल्लू लग रहा है, लेकिन है दिमाग वाला।" छोटी मां कहती है 'बस आंटी इतनी तारीफ मत करो जल्दी से अपने मरीज का नाम बताओ में नर्स से दवाई की नई पर्ची बनवार कर लाता हूं।" आदित्य कहता है और सोचता है इतनी घटिया स्वभाव कि बदतमीज औरत के साथ में तो एक पल भी नहीं रह सकता हूं, बेचारी अरुणा इसके साथ कैसे जी रही है। "मरीज का नाम अरुणा है।" छोटी मां कहती है

अरुणा नाम सुनकर आदित्य खुश हो जाता है कि यही अरुणा की छोटी मां है, इसलिए वह अरुणा कि छोटी मां पर अपना प्रभाव छोड़ने के लिए अरुणा की छोटी मां से दवाई के पैसे लेने से साफ इन्कार कर देता है और जब आदित्य डॉक्टर से अंग्रेजी में अरुणा कि तबीयत के बारे में पूछता है तो अंग्रेजी बोलने की बचपन से शौकीन छोटी मां आदित्य से कहती है "मुझे भी अंग्रेजी बोलना सिखा दो किसी बड़ी पार्टी में जाती हूं, तो अंग्रेजी ना आने की वजह से बहुत अपमानित होना पड़ता है वैसे मैंने राजस्थान के कॉलेज से सैकड़ ईयर तक पढ़ाई कि हिंदी मीडियम से पढ़ाई

लिखाई में नालायक थी इसलिए अंग्रेजी से मेरा दूर-दूर तक का नाता नहीं रहा।" "जरूर अंग्रेजी बोलना सिखाऊंगा आप बोलो कब से सिखाऊं।" आदित्य कहता है "मेरे घर का एड्रेस लिखो कल से ही आ जाओ शाम को 5:00 बजे। छोटी मां कहती है घर का एड्रेस लिखने के बाद आदित्य कहता है "ठीक है कल से सही समय पर आपको अंग्रेजी सीखने पहुंच जाऊंगा।"

Pram and love Where stories live. Discover now